Faridabad/ संवाददाता हरकुलिस पांडे
FCN24News,फरीदाबाद: थाना सूरजकुंड की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी संजय को MVN चौक फरीदाबाद से होंडा अमेज गाड़ी में 70 पेटी अवैध शराब सहित काबू किया।

आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत थाना सूरजकुंड मे मुकदमा दर्ज किया गया।

संजय कुमार उर्फ़ संजु पुत्र श्याम सुंदर भरतपुर, राजस्थान का रहने वाला है जो पाली की तरफ से अवैध शराब लेकर अनंगपुर लेकर जा रहा था।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि अनंगपुर में अवैध शराब बेचने का कार्य सिन्टू, पवन और अशोक करते हैं। उनके कहने पर में सप्लाई करता हूं, उपरोक्त तीनो व्यक्ति उसे गाड़ी मुहैया करवाते हैं जिसे वह लेकर जाता है और उसमे शराब भरकर ले आता है।

आरोपी को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल भेजा दिया गया है और बाकि तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।


1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم