गांवों को सही मंडियों से जोड़ा जाए

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : गेहूं की खरीद को लेकर गांवों को सही व नजदीक की मंडियों से जोड़ने के लिए विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के अध्यक्ष नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। उन्होंने बल्लभगढ़-मोहना और फतेहपुर बिल्लौच मंडियों की खासतौर पर चर्चा की। उन्होंने पत्र के साथ मंडी के अनुसार नजदीक गांवों की सूची भी भेजी है। विधायक के समक्ष किसानों ने इस बाबत शिकायतें की थी।
उधर, बल्लभगढ़ मार्केट कमेटी के अध्यक्ष हुकुम सिंह भाटी ने कहा है कि सरकार ने किसानों पर गेहूं की खरीद में किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है। किसान की फसल का ऑनलाइन मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वो 19 अप्रैल रविवार तक अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। खरीद प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होगी। किसान अब किसी भी मंडी में गेहूं ले जाकर बेच सकता है। मंडी के आढ़ती की सूची में किसान का नाम शामिल होना चाहिए। सभी आढ़तियों से उनके किसानों की सूची मांगी है। एक दिन में 100-100 किसान गेहूं लेकर आएंगे। किसानों को फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान नजदीक मंडी में फसल को ले जाकर बेच सकें, इसलिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जल्दी समाधान हो जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم