फरीदाबाद से संवादाता: (हरक्यूलिस पांडे )

Faridabad FCN24 News : कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश की तरह हरियाणा और फरीदाबाद में भी Lockdown है। जिला उद्योग केंद्र द्वारा अब तक केवल 229 उद्योगों को परिचालन की अनुमति दी गई है। अब किसी अन्य उद्योग को अनुमति नहीं दी जाएगी।

जिला उद्योग केंद्र (DIC) के Assistant Director IS Yadav ने बताया कि सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद में 229 उद्योगों को परिचालन की अनुमति दी गई है। हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस का प्रकोप रोकने के लिए फरीदाबाद में चुनिंदा उद्योगों को परिचालन की अनुमति दी थी। कुल 937 उद्योगों ने सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से परमीशन के लिए आवेदन किया था। आवेदनों को प्राथमिकता और गाइडलाइन के अनुरूप जांचा-परखा गया। स्क्रूटनी के बादे 229 उद्योगों को परिचालन की अनुमति दी गई।

केवल 12500 श्रमिकबल की अनुमति
उद्योगों में भी नीति के मुताबिक पूर्ण कार्यबल के काम करने की अनुमति नहीं है। कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए उद्योगों के हिसाब से कम श्रम शक्ति के साथ काम करने का नियम बनाया गया है। इसलिए 229 उद्योगों में लगभग 12500 श्रमिकों के काम करने को अनुमति दी गई है।

इसलिए नहीं मिलेगी अनुमति
डीआईसी के असिस्टेंट डायरेक्टर आईएस यादव ने बताया कि फरीदाबाद में गाइडलाइन के मुताबिक उद्योगों और उनमें कार्यबल को अनुमति देने का कोटा पूरा हो चुका है। इसलिए फरीदाबाद के लिए सरल हरियाणा पोर्टल बंद हो गया है। अब इस पोर्टल पर तभी आवेदन किए जा सकेंगे, जब यह पोर्टल खुलेगा। पोर्टल खुलने के बाद ही आवेदन ही स्क्रूटनी और परमीशन की प्रक्रिया पुनः शुरू होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم