अभिनेता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम सितारे और फैंस अभिनेता को याद करते हुए शोक जाहिर कर रहे हैं। इस बीच अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऋषि कपूर गाना सुनते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो लेटेस्ट नहीं बल्कि फरवरी का है, जो अब फिर से वायरल हो रहा है
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अस्पताल के बिस्तर पर ऋषि कपूर लेटे हुए हैं और साथ में मौजूद सिंगर धीरज कुमार सानू गाना गाते हुए सेल्फी वीडियो बना रहा है। वीडियो में धीरज गाते हैं, 'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा, कुछ भूल गए, कुछ याद रहा, कुछ याद रहा।' धीरज के इस गाने को ऋषि कपूर बहुत भावुक होकर सुन रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। वहीं वीडियो में आप ये भी साफ तौर पर देख सकते हैं कि ऋषि की हालत ठीक नहीं है लेकिन फिर भी वो मुस्कुरा रहे हैं।
धीरज का गाना सुनकर ऋषि कपूर रूमाल से अपना मुंह पोछते नजर आते हैं और फिर धीरज की तारीफ करते हैं। इसके ऋषि कपूर धीरज को आशीर्वाद देते हैं। आशीर्वाद देते हुए ऋषि कहते हैं- मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है, बहुत तरक्की करो, सफलता प्राप्त करो। मेहनत करो, क्योंकि शोहरत... पैसा ये सब आता है मेहनत के बाद। मेहनत के साथ जब थोड़ी किस्मत साथ देगी तो अपने आप सब हो जाएगा। बस यही एक बात गांठ बांध लेना और कुछ नहीं चाहिए फिर।'
बता दें कि वीडियो में जो गाना आप सुन रहे हैं ये ऋषि कपूर की फिल्म दीवाना का है। फिल्म दीवाना 1992 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋषि कपूर के साथ शाहरुख खान और दिव्या भारती मुख्य किरदारों में नजर आए थे। न सिर्फ फिल्म बल्कि फिल्म के गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे। फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार का नाम रवि था।
गौरतलब है कि आज सुबह अमिताभ बच्चन के ट्वीट के साथ ये जानकारी सामने आई थी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम अभिनेताओं के साथ ही साथ फैंस ने भी शोक जाहिर करना शुरू कर दिया था। वहीं इस बीच ही ऋषि कपूर का ये पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया। याद दिला दें कि बुधवार (29 अप्रैल) को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
إرسال تعليق