(हरक्यूलिस पांडेय)FCN24News/Bhiwani: भिवानी के गांव में 20 साल के एक युवक व 32 वर्षीय दो बच्चों की मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बने एक कमरे में रस्सी से एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चला आ रहा था। महिला और युवक अलग-अलग जाति से संबंध रखने वाले थे। गुरुवार देर शाम को इस घटना का पता चलने पर जुई कलां थाना प्रभारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। शुक्रवार सुबह इनका पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच में जुटी है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में एक व्यक्ति के खेत में बने कमरे में करीब 32 वर्षीय महिला व 20 साल का युवक एक साथ फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले।

खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना जुई कलां पुलिस थाने में दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

महिला व उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन दोनों की पहचान की।

जिस खेत में इन दोनों ने आत्महत्या की, वह खेत कृष्ण नामक व्यक्ति का था और उसे सुरेंद्र ने ठेके पर लिया हुआ था।

पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।

दोनों ने चारपाई की जेवड़ी कहे जाने वाली रस्सी से फंदा लगाया हुआ था।

जांच में सामने आया कि इन दोनों ने आत्महत्या दोपहर करीब एक या दो बजे के बीच की है, जिस समय इस खेत में कोई नहीं था।

पुलिस ने दोनों को के शव कब्जे में लेकर रात करीब नो बजे भिवानी सामान्य अस्पताल के लिए रवाना किए।

शुक्रवार सुबह इनका पोस्टमार्टम किया गया।

महिला है दो बच्चों की मां

महिला की उम्र 32 साल है और उसके दो बेटे है।

एक बेटा सात साल का तो दूसरा 9 साल कहा है।

महिला सामान्य जाति से थी तो युवक अनुसूचित जाति से था।

बताया गया है कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते इन दोनों ने यह कदम उठाया है।

भिवानी के जुई कला थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

दोनों के शवों का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया है।

दोनों ही अलग-अलग जाति से हैं।

प्राथमिक जांच में  सामने आया है कि उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस द्वारा युवक के पिता के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।

उसके बयान दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।