/FCN24News,Faridabad: जिले में दो युवतियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इनमें एक युवती गर्भवती भी है। अब कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 87 हो गई है।
सुत्रों के मुताबिक पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव से एक गार्ड की मृत्यु हो गई थी। वह बाढ़ मोहल्ला का रहने वाला था और स्वान्या अल्ट्रासाउंड में काम करता था। स्वान्या अल्ट्रासाउंड में एक एनआईटी नंबर 2 की एक 21 वर्षीय युवती भी रेसेप्शनिस्ट थी। अब वह भी कोरोना पॉजिटिव घोषित हुई है।
इसके अलावा एक 20 वर्षीय अन्य युवती भी पॉजिटिव पाई गई है।
إرسال تعليق