FCN24News,फरीदाबाद:दिनांक 18 मई 2020 को धर्मेंद्र पुत्र कमल गांव तिगांव ने पुलिस को बयान दिया कि वह दुकानों पर कूलर सप्लाई का काम करता है।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र की दोस्ती तिगांव निवासी लोकेंद्र से थी काफी दिन पहले लोकेंद्र के साथ धर्मेंद्र का झगड़ा हो गया था।
इसी रंजिश के चलते लोकेंद्र अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के घर पर आकर बारी – बारी दोनों आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में शिकायतकर्ता की अलग-अलग दोनों टांगों पर गोली मारकर फरार हो गए थे।
और जाते-जाते कहने लगे कि उन्होंने आकाश को भी गोली मार दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि धर्मेंद्र को गोली मारने से पहले आरोपी लोकेंद्र एवं गौरव और कृष्ण निवासीगण तिगांव ने आकाश को भी गोली मारी थी।
आरोपी गौरव और उसके साथी किसी फाइनेंस कंपनी में पैसा कलेक्शन का काम करते हैं।
आरोपीयान रात के समय पीड़ित आकाश के साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी आपस में कुछ कहासुनी होने पर आकाश को गोली मार दी थी।
आकाश को गोली मारने के बाद आरोपी गौरव ने अपने दोस्त लोकेंद्र को कहा की कुछ दिन पहले नाई की दुकान में (धर्मेंद्र) शिकायतकर्ता ने भी उसको थप्पड़ मारा था आज धर्मेंद्र से भी बदला लेते हैं।
जो कि तीनों आरोपियों ने धर्मेंद्र के पास जाकर उसके भी पैरों में गोली मार दी थी।
तीनों आरोपी  वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
थाना तिगांव पुलिस ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी गौरव एवं कृष्ण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी लोकेंद्र से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post