हरक्यूलिस पांडेय,FCN24News,कोरोनावायरस के पॉजिटिव बढ़ने को रोकने के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन ने रणनीति बदल दी है। अब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। वहां कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए पुलिस कर्मी उस गली और मोहल्ले को सील करने लगे हैं। प्रशासन ने कई इलाकों को सील किया है।
Faridabad: Administration seals Corona infected streets, change strategy
प्रशासन की बदली हुई रणनीति के तहत कई क्षेत्रों में इसका प्रभाव दिखा है।
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में एक एक्स सर्विस मैन पॉजिटिव पाया गया था।
उसके कोरोना टैस्ट से पहले सेक्टर 11 के एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ था।
पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी इस पॉजिटिव को जब अपने साथ लेकर गए, तो कोरोना के डर से मोहल्ले वाली ने गली को तख्तों से बंद कर दिया था।
अब पुलिस ने भी गली बंद कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब इस पॉजिटिव के परिवार के सभी सदस्यों और इस घर में रह रहे किरायेदारों को भी ले साथ ले गए हैं। इन सभी की कोरोना जांच होगी।
जवाहर कॉलोनी और पर्वतीय कॉलोनी में गलियां सील
सूत्रों का कहना है कि जवाहर कॉलोनी के खंड बी और पर्वतीय कॉलोनी चौकी क्षेत्र की कई गलियों को पुलिस ने सील कर दिया है।
लोगों को आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
यहां भी कुछ पॉजिटिव पाए गए थे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के मुताबिक रेड जोन में नाई और दर्जी की दुकानें नहीं खुल सकती हैं।
सूत्र बताते हैं कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में नाई, दर्जी और साइकिल पंचर की कई दुकानें खुल गई हैं।
إرسال تعليق