FCN24News,
कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पलवल जिला के प्लानिंग, कोआॢडनेशन एवं मॉनीटरिंग के प्रभारी अधिकारी एवं एडीजीपी सुभाष यादव इसी माह के अंत में सेवानिवृत हो रहे है। पलवल जिला प्रशासन ने एडीजीपी को गुरूवार को सेवानिवृति के अवसर पर विदाई दी। उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने सुभाष यादव को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए और पलवल जिला में कोविड-19 से निपटने के लिए उनके अनुभवों से जुड़े संस्मरण भी सांझा किए।एडीजीपी सुभाष यादव ने कहा कि पलवल जिला प्रशासन ने एक टीम के रूप में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए अच्छा कार्य किया। बीती 22 मार्च से लगातार प्रशासन की टीम फील्ड में एक्टिव रहीं और अच्छी प्लानिंग के चलते रिजल्ट भी अच्छा रहा है। कोविड-19 महामारी से लड़ाई में परिश्रम, आपसी सहयोग व सामंजस्य का सिलसिला निरंतर जारी रहना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी उनकी ओर से मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहेगा। साथ ही लड़ाई अभी जारी है ऐसे में बचाव के उपायों का स्वयं भी पालन करें।
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि एडीजीपी श्री यादव के पॉजीटिव नेचर की वजह से पूरी टीम पॉजीटिव बनी रही। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में पलवल जिला में सराहनीय कार्य हुआ। उनके अनुभव से टीम के सभी सदस्यों को नया करने की सोच व एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने का अनुभव भी मिला।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम होडल अमरदीप सिंह, सीटीएम जितेंद्र कुमार, एसडीएम हथीन वकील अहमद, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, चीनी मिल के प्रबंध निदेशक डा. नरेश कुमार, कंट्रोल रूम की नोडल अधिकारी अंकिता अधिकारी, डीएसपी मुख्यालय सुनील कादियान, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी हथीन यशपाल खटाना, डीआरओ नरेश कुमार, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह, जिला खाद्य एवं पूॢत नियंत्रक राम अवतार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र यादव, तहसीलदार रोहताश सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق