FCN24News,
Faridabad: यहां के बीके सिविल अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों को पता लगा कि व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है। इसलिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मांग की, तो चिकित्सकों ने कहा कि डायलिसिस सेंटर बंद गयापीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति संतोष झा को डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार को दाखिल कराया गया था। जहां उसकी डायलिसिस होने के कुछ समय बाद उसे कार्ड बनवाने के लिए भेज दिया गया।
जब वह कार्ड पर नंबर डलवा कर वापस लौटी, तो उसे अंदर नहीं जाने दिया। उसके साथ आए पड़ोसी को भी अंदर नहीं जाने दिया।
महिला ने बताया कि कुछ समय बाद उसे बताया गया कि उसके पति को आपातकालीन कक्ष में भेजा गया है। वह आपातकालीन कक्ष में गई, तो उन्हें अंदर जाने के बजाय कार्ड बनवाकर लाने को कहा गया।
महिला ने बताया कि वह कार्ड बनवाकर पहुंची, तो उसने देखा कि उसके पति के नाक और मुंह से बुलबुले निकल रहे थे। इस पर उसने हंगामा किया। तब उसे बताया गया कि उसके पति बिस्तर से गिर गए हैं। उसने कहा कि अभी तो उसके पति ठीक थे। डायलिसिस के बाद वह गिर कैसे गए। इसकी सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाए, लेकिन उसी दौरान किसी ने बताया कि कर्मचारी सेंटर को बंद करके चले गए हैं।
महिला ने बताया कि इस पर वह अपने पति का शव लेकर जाने लगी। तब चिकित्सकों ने शव देने से इंकार कर दिया। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव परिजनों को देने से इंकार कर दिया।
महिला का आरोप है कि इस पर उसके पड़ोसी वीडियो बनाने लगे। तो तो पुलिसकर्मी और डॉक्टर ने उसका मोबाइल फेंक कर उसेे थप्पड़ मारा और उन्हें घर भेज दिया।
महिला का कहना है कि उसे बताया गया है कि कल पोस्टमार्टम के बाद उसके पति का शव उसे सौंपा जाएगा
إرسال تعليق