Faridabad: FCN24News,

जब पूरा देश कोरोना के कारण लॉकडाउन में है। ऐसे में एक शराब माफिया एक आला अधिकारी के नाम पर अरावली की पहाड़ियों में शराब के दस ठेके खोल रहा है। कल ठेके शुरू हो गए हैं।

Faridabad: Open wine shops in Aravali in the name of a top officer

शराब के ये ठेके अरावली पहाड़ की जड़ में खुल रहे हैं।

एक ठेका मानव रचना के पास पाली रोड चौक के निकट, एक ठेका पाली पुलिस चौकी के निकट और एक ठेका लकड़पुर में खुल चुका है।

शेष अन्य ठेके पहाड़ी में खोले जा रहे हैं।

सेव अरावली के जितेंद्र भड़ाना ने पायनियर को बताया कि अरावली पहाड़ में शनिवार को शराब माफिया ने अवैध रूप से संरक्षित क्षेत्र में रातों रात शराब के ठेके खोल दिए हैं।

भड़ाना बताते हैं कि पकड़े जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि उनको फरीदाबाद एक आला अधिकारी ने दस ठेके खोलने के लिए परमिट जारी किया है।

उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों के अनुसार ऐसा कानूनी रूप से गलत है और इस बारे में कार्यवाही की जाएगी।

जितेंद्र भड़ाना ने प्रशासन से अपील की है कि इस मुद्दे को गहराई से लें और अपराधियों के साथ सख्त कार्यवाही की जाए।

सूरजकुंड के एसएचओ अमन कुमार ने बताया कि उनके पास एक्साइज वालों की परमीशन है।

Post a Comment

أحدث أقدم