FCN24News, डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए गिलोय की गोलियां एवं एनर्जी ड्रिंक वितरित की।
ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का रखें अच्छे से ध्यान:-डीसीपी ट्रेफिक श्री सुरेश हुड्डा।
लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 692 एफ आई आर दर्ज कर 872 लोगों को किया गिरफ्तार।
आपको बताते चलें कि आज दिनांक 9 मई 2020 को पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सुरेश हुड्डा ने रोड पर तैनात अपने सभी पुलिस कर्मचारियों कोगिलोय की गोलियां एवं एनर्जी ड्रिंक वितरित किए हैं।
डीसीपी ट्रैफिक श्री सुरेश हुड्डा ने बताया कि कोविड-19 के चलते रोड पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इम्यूनिटी बढ़ाने की गोलियां एवं एनर्जी ड्रिंक दिए जा रहे हैं।
वही डीसीपी ट्रेफिक सुरेश हुड्डा ने सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से कहा है कि वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें किसी भी गाड़ी के ड्राइवर से बात करते समय उचित दूरी बनाए रखें। मास्क का निरंतर उपयोग करें।
ड्यूटी के दौरान खाने पीने की वस्तुओं को हाथों को साफ कर कर ही छुए।
आंख, नाक, कान, मुंह पर हाथ ना लगाएं।
खांसी, जुखाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत अपना चेकअप कराए।
सभी कर्मचारियों से उन्होंने अपील की है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभी तक 692 एफ आई आर दर्ज कर 872 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Post a Comment