FCN24News,आज फरीदाबाद में कोरोना से दूसरी मौत हो गयी है. 55 साल के ओमप्रकाश नाम के अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत. जिले के निजी अस्पताल मे किया गया था भर्ती. जानकारी के अनुसार अभी कुछ देर पहले ही हुई है मौत .
फरीदाबाद मे कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 2 हो गयी है. अब तक कुल पॉजिटिव -74, अस्पताल से छुट्टी -42, अस्पताल मे भर्ती-30 और मृत्यु-2 की हो गयी है.
إرسال تعليق