युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र के रूप में सफारी शूट एवं साफी प्रदान कर किया सम्मानित।

FCN24 News,फरीदाबाद:देश इस वक़्त जिस कोरोना महामारी से जूझ रहा है उससे निपटने के लिए पूरा देश कही न कही किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है.
सबसे ज्यादा हमारे सफाई कर्मचारी, चिकत्स्क एवं पुलिस कर्मी इस महामारी से निपटने हेतु देश सेवा में बड़ी ही ततपरता से अपना सहयोग दे रहे है. आज इन योद्धाओ के होसला अफजाई हेतु फरीदाबाद के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद के वार्ड   नम्बर 28 के पार्षद भाई नरेश नम्बरदार के साथ कोरोना महामारी के योद्धाओं में से एक, उपस्थित सभी सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पुष्प माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र के रूप में सफारी शूट एवं साफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
अमन गोयल के इस कृत्य से सभी सफाई कर्मचारियों में एक उत्साह की भावना जाग्रत होने के साथ साथ उनके मनोबल को भी बल मिला है.

Post a Comment

Previous Post Next Post