unemployment allowance in haryanaFCN24NEWS,हरियाणा सरकार की बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही 'सक्षम युवा योजना' के तहत कुल 1 लाख 41 हजार 770 पात्र सक्षम युवाओं को प्रति माह लगभग 21 करोड़ 55 लाख 74 हजार 900 रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए जा रहे हैं। 

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अनुसार पंजीकृत सक्षम युवाओं को जहां अप्रैल 2020 महीने का बेरोजगारी भत्ता और मानदेय का शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा वहीं आगामी महीनों में भी यह जारी रहेगा। योजना के तहत पंजीकृत पात्र स्नातकोत्तर युवा को 3,000 रूपए, स्नातक युवा को 1500 रूपए तथा दस जमा दो (10+2) कक्षा पास युवा को 900 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके साथ ही, इन पंजीकृत सक्षम युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों या बोर्ड आदि में एक माह में अधिकतम 100 घंटे का काम देकर उसकी एवज में 6000 तक का मानदेय दिया जाता है। यह मानदेय किसी भी माह में उस सक्षम युवा द्वारा वास्तव में किए गए कार्य के अनुसार दिया जाता हैं 

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अप्रैल 2020 में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिकाओं, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचायत विभाग, हैफेड तथा उपायुक्त कायार्लयों समेत विभिन्न विभागों में कुल 7,071 सक्षम युवाओं को ऑनरेरी असाईनमैंट के लिए लगाया गया जिनमें से 5,224 युवा काम पर आए। उन युवाओं को विभाग द्वारा प्रस्तुत उपस्थिति के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग में कार्य करने वाले किसी भी सक्षम युवा की उपस्थिति होने पर मानदेय में कटौती नहीं की जाएगी। 


रोजगार विभाग की 30 अप्रैल 2020 को दी गई जानकारी के अनुसार कुल 1 लाख 41 हजार 770 पात्र सक्षम युवाओं को प्रति माह 21 करोड़ 55 लाख 74 हजार 900 रूपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिए जा रहे हैं। इनमें 12वीं कक्षा पास युवा 63,091, स्नातक 50,114 तथा 27,874 स्नातकोत्तर युवा शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पात्र सक्षम युवाओं को दिया जाने वाला यह बेरोजगारी भत्ता आगामी सभी महीनों में भी दिया जाएगा।जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अनुसार पंजीकृत सक्षम युवाओं को जहां अप्रैल 2020 महीने का बेरोजगारी भत्ता और मानदेय का शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा वहीं आगामी महीनों में भी यह जारी रहेगा। योजना के तहत पंजीकृत पात्र स्नातकोत्तर युवा को 3,000 रूपए, स्नातक युवा को 1500 रूपए तथा दस जमा दो (10+2) कक्षा पास युवा को 900 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके साथ ही, इन पंजीकृत सक्षम युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों या बोर्ड आदि में एक माह में अधिकतम 100 घंटे का काम देकर उसकी एवज में 6000 तक का मानदेय दिया जाता है। यह मानदेय किसी भी माह में उस सक्षम युवा द्वारा वास्तव में किए गए कार्य के अनुसार दिया जाता है।


सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अप्रैल 2020 में खाद्य एवं पूर्ति विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिकाओं, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचायत विभाग, हैफेड तथा उपायुक्त कायार्लयों समेत विभिन्न विभागों में कुल 7,071 सक्षम युवाओं को ऑनरेरी असाईनमैंट के लिए लगाया गया जिनमें से 5,224 युवा काम पर आए। उन युवाओं को विभाग द्वारा प्रस्तुत उपस्थिति के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग में कार्य करने वाले किसी भी सक्षम युवा की उपस्थिति होने पर मानदेय में कटौती नहीं की जाएगी। 


रोजगार विभाग की 30 अप्रैल 2020 को दी गई जानकारी के अनुसार कुल 1 लाख 41 हजार 770 पात्र सक्षम युवाओं को प्रति माह 21 करोड़ 55 लाख 74 हजार 900 रूपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिए जा रहे हैं। इनमें 12वीं कक्षा पास युवा 63,091, स्नातक 50,114 तथा 27,874 स्नातकोत्तर युवा शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पात्र सक्षम युवाओं को दिया जाने वाला यह बेरोजगारी भत्ता आगामी सभी महीनों में भी दिया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم