FCN24News,नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या ठीक होने वाले लोगों की संख्या से लगातार घट रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 14,516 नए मामले सामने आए और इस दौरान 375 लोगों मौतें हुईं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 3,95,048 है, जिसमें 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 1,68,269 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,13,831 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए। जबकि 375 लोगों की मौतें हुई। वहीं, पहले की तुलना में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 1,76,959 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।
إرسال تعليق