FCN24News,Faridabad:फरीदाबाद में शुक्रवार को फिर से कोरोना की वजह से चार मौतें होने का मामला सामने आया है। पिछले तीन दिन से लगातार जिले में मौतों की खबर आ रही है। बुधवार को तीन, वीरवार को चार और शुक्रवार को फिर चार मौतें हुई हैं। इस तरह से तीन दिनों के भीतर फरीदाबाद में कुल 11 मौतें हो चुकी हैं। जिले में अब कुल 25 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। शुक्रवार को सैक्टर 28 में रहने वाले 84 वर्षीय बुजुर्ग , संजय कालोनी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, सैक्टर 23 से एक 52 वर्षीय व्यक्ति तथा एनआईटी नंबर 5 से 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मृत्यु होने की खबर है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन सभी को अन्य बीमारियां भी थी, लेकिन कोरोना टेस्ट में ये सभी पॉजीटिव पाए गए थे। इसलिए सभी का कोविड -19 के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। इनके अलावा जिले में शुक्र वार को 60 नए पॉजीटिव केस आए हैं। इन्हें मिलाकर संख्या 1110 हो गई है। वीरवार को भी कोरोना के 55 मामले आए थे। फरीदाबाद जिला तेजी से कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। हर रोज तेजी से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना के चलते कोविड सेंटर एनआईटी नंबर 3 की टेस्टिंग लैब बंद पड़ी है। वहां लैब में काम करने वालों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था, जिसके बाद लैब को बंद करना पड़ा है। फिलहाल नागरिक अस्पताल की लैब में ही टेस्टिंग का काम चल रहा है, जोकि आधे अधूरे तरीके से हो पा रहा है। इस लैब में पिछले दिनों टेस्टिंग किट समाप्त हो गई थी। जिसके चलते उसे अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ा था। अब यह लैब फिर से आरंभ की गई है, लेकिन जितनी टेस्टिंग किट चाहिएं, उससे कम ही मात्रा में उपलब्ध हो रही हैं। फरीदाबाद का राज्य में कोरोना के चलते दूसरा नंबर है। पहले नंबर पर गुरूग्राम है। वहां भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं और मौतों का सिलसिला भी जोरों पर है। राज्य सरकार ने इस जिले में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी संजीव कौशल की डयूटी लगाई है। वह प्रतिदिन अधिकारियों के कामकाज पर निगरानी रखे हुए हैं, इसके बावजूद जिले में कोरोना कंट्रोल नहीं हो पा रहा है और लगातार यह संख्या तेजी से बढोतरी की तरफ है

Post a Comment

Previous Post Next Post