FCN24News, faridabad:आरोपी से चोरी का सामान किया बरामद।
पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 व उनकी टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

 1. ललित  मोहन पुत्र घनश्याम निवासी गली नंबर 5 नियर सोनी मॉडल स्कूल रोशन नगर थाना पल्ला फरीदाबाद।

2. जय उर्फ जानू पुत्र तरसेम निवासी गढ़वाली गेट जय सिंह चौक अमृतसर पंजाब हाल किराएदार मकान नंबर 43 अजय नगर थाना पल्ला फरीदाबाद।

आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से              थाना पल्ला की चोरी की दो वारदात सुलझाई गई   ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त मुकदमों में आरोपियों से  चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।
 

एक लैपटॉप, एक स्केनर , एक प्रिंटर, लैमिनेटर मशीन, एक प्रिंटर, तीन मोबाइल फोन, दो स्पीकर सोनी लक्स, एक हेडफोन, पर्स वा कागजात इत्यादि बरामद किए गए हैं,,,,, आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता,

फरीदाबाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post