FCN24News,फरीदाबाद : रविवार व मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रखने की चर्चाओं को जिला प्रशासन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। प्रशासन ने इस मामले में अपना रूख साफ कर दिया है कि फरीदाबाद में यह अवकाश रविवार को ही रहेगा। जिला प्रशासन ने सोमवार की शाम को एक आदेश जारी कर जहां शहर के बाजारों को खोलने का नया नियम तय कर दिया है, वहीं यह भी बता दिया कि शहर में प्रत्येक रविवार बाजार बंद रहेंगे। इस नई व्यवस्था में  सभी जरूरी वस्तुओं की दुकानों को पूरी तरह से छूट रहेगी, इनमें प्रमुख तौर दूध, सब्जी, आटा चक्की, राशन व मेडीकल स्टोर शामिल हैं। इन पर ना तो अवकाश का नियम लागू है और ना ही टाईम की कोई बंदिश। यही नहीं प्रशासन ने शहर की सभी दुकानों के  खोलने का टाईम भी निर्धारित कर दिया है। सुबह नौ से शाम को सात बजे तक सभी दुकानें खोली जा सकेंगी। यह टाईम लिमिट जरूरी सेवाओं की दुकानों पर लागू नहीं रहेगा। रात को नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कफर्यू की स्थिति रहेगी।  बता दें कि फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपने शहर में सभी पाबंदी लागू रखी हैं। यानि कि राईट- लेफ्ट व ऑड-ईवन के फामूले के आधार पर ही दुकानों को खोला जा सकेगा। इसके अंतर्गत

उपायुक्त यशपाल यादव ने सोमवार की शाम को एक नए आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि फरीदाबाद में कोरोना खतरनाक स्टेज पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। इसलिए इस शहर को ढील देने का मतलब इसे और अधिक बढ़ाना है। जिसके चलते राज्य के अन्य शहरों जैसी ढील फरीदाबाद को नहीं दी जा सकती। बता दें कि राज्य सरकार ने बाकि जिलों को सभी प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया है। फरीदाबाद, गुरूग्राम को छोडक़र हरियाणा के बाकि जिले के बाजार में स्थित सभी दुकानें  अब खोली जा सकती हैं। उन पर कोई ऑड ईवन लागू नहीं रहेगा। लेकिन मैरिज हॉल व बैंक्वेट हाल के लिए नियम कड़े कर दिए गए हैं। उनमें पचास से अधिक लोग इकठ्ठे नहीं किए जा सकेंगे। इन पचास लोगों में खाना बनाने, बैंड वाले व स्टाफ के सभी लोग भी शामिल होंगे। इन मैरिज हाल में एसी चलाने पर प्रतिबंध रहेगा तो प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें अंदर जाने की ईजाजत दी जाएगी। सभी का नाम पता मोबाईल नंबर रजिस्टर में दर्ज रहेगा। इस तरह से जहां पूरे प्रदेश में प्रतिबंधों को लेकर बड़ी ढील दी गई है, वहीं फरीदाबाद में सभी प्रतिबंध तब तक लागू रहेेंगे, जब तक यहां कोरोना के मामले कम होने शुरू नहीं हो जाते।

Post a Comment

Previous Post Next Post