FCN24News,मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि बिहारी लोगों से उनका पुराना याराना रहा है। सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी लोगों की जिस तरह से मदद की है उसकी चारों तरफ तारीफ की जा रही है।

सोनू सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों से जुड़े हुए हैं और उन्हें उनके ट्वीट्स पर मजेदार रिप्लाई भी कर रहे हैं। सोनू और उनकी टीम के प्रयासों से गरीब प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में उनके घर पहुंचाया गया है।

सोनू सूद के ऐसे ट्वीट्स भी सामने आ रहे हैं जिनपर सोनू ने काफी दिलचस्प जवाब दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कि पटना में मेरे पड़ोस में रहने वाले ध्रुव अंकल ने बताया कि सोनू सूद नागपुर के इंजिनियरिंग कॉलेज में उनके क्लासमेट रहे हैं। क्या यह बात सच है?’ इसके जवाब में सोनू लिखा कि हां, यह सच है और वह मेरे बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं। बिहारी लोगों से मेरे बहुत पुराना याराना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post