FCN24News, Faridabad:आज पूरे देश ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गई थीम पर लोगो ने अपने घरों पर ही किया योगा, वही हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने सामाजिक दूरी को भी ध्यान रखते हुए योगा किया।


विपुल गोयल ने योग करते हुए क्षेत्रवासियों को योगदिवस की शुभकामनाएं देते हुए, प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया एवं एक प्रेरणा दायक सन्देश भी दिया कि सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती हैं धन, प्रसिद्धी और मन की शांति धन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं “मन की शांति” केवल योग से मिलती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post