कोरोना महामारी के बीच धरती पर आ रही एक और आफत! पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश कर रहा यह बड़ा उल्कापिंड,
by FCN 24News
इसकी स्पीड 5.2 किलोमीटर प्रति सेकेंड बताई जा रही है. खबरों की माने तो 6 जून को यह उल्कापिंड पृथ्वी की कक्षा में शामिल होगा. इसका नाम रॉक-163348(2002 NN4) रखा गया है.
बता दें कि इस उल्कापिंड की लंबाई 250-50 मीटर तक हो सकती है. साथ ही इसकी चौड़ाई लगभग 135 मीटर बताई जा रही है. वैज्ञानिकों की मानें तो सूर्य की कक्षा से होते हुए यह पिंड धरती की कक्षा में 6 जून के दिन दाखिल होगा. गौरतलब है कि बीते 21 मई को धरती के पास से ही एक उल्कापिंड गुजरा था. वैज्ञानिक इस उल्कापिंड पर बड़ी करीब से नजर बनाए हुए थे..
नासा की मानें तो रविवार के दिन यह उल्कापिंड धरती के करीब से गुजरेगा. इस उल्कापिंड के धरती के पास से गुजरने के अब 4 साल बाद ही कोई उल्कापिंड धरती के इतने पास से गुजरेगा. यानी कि अब अगला उल्कापिंड अगर धरती के पास से गुजरेगा तो वो साल होगा 2024. बता दें कि 5.2 किमीं प्रति सेकेंड की रफ्तार से यह उल्का पिंड धरती की कक्षा में प्रवेश करने वाला है. वहीं अगर ओवरऑल स्पीड की बात करें तो उल्कापिंड की स्पीड 11,200 मील प्रतिघंटा बताई जा रही है..
Post a Comment