FCN24News,
फरीदाबाद:फरीदाबाद के प्राईवेट स्कूल कितने संवेदनहीन हो गये हैं और किस प्रकार सरकारी आदेशों की धज्जियां उडा रहे हैं इसका ताजा उदाहरण सेक्टर 21डी स्थित जी बी एन स्कूल का है जिसमे एक विद्यार्थी का परिवार कोरोना पोजीटिव होने के कारण होम आइसोलेशन में रखा गया था इस दौरान जी बी एन स्कूल से लगातार फीस भरने के फोन आते रहे ।इस विद्यार्थी के परिवार ने कहा कि जैसे ही उनका आइसोलेशन समाप्त होगा वो फीस भर देंगे तो स्कूल ने कहा ठीक है परन्तु दो तीन दिन बाद विद्यार्थी को आन लाईन ग्रुप से निकाल दिया गया। जबकि सरकार और शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी विद्यार्थी को फीस ना भरने की वजह से शिक्षा से वंचित नही किया जाये।जब इस विषय में स्कूल के इस विषय से संबंधित मैडम से पूछा गया तो उसने बताया कि मैंने यह बात स्कूल प्रशासन के सामने रख दी थी और स्पष्ट बता दिया था कि संबंधित विद्यार्थी का परिवार कोरोना पोजीटिव होने के कारण आइसोलेशन में है परन्तु उसके बावजूद उन्होंने बच्चे को आन लाईन ग्रुप से निकाल दिया।जी बी एन स्कूल शुरु से हर रोज नये नये बहाने बनाकर बच्चों पर एनुअल फीस जमा कराने का दबाव बनाने के लिए विवादों में रहा है पहले उसने एनुअल फीस जमा ना कराने के कारण बच्चों को आनलाइन ग्रुप से निकाल दिया था तब जिला शिक्षा अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद बच्चों को वापिस लिया गया था इस मुद्दे पर कई नामचीन स्कूलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। परंतु जी बी एन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस विषय में शिक्षा विभाग और सरकार तुरंत कार्रवाई करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post