FCN24Newsफरीदाबाद:नीले रंग की टीशर्ट पहनकर फरीदाबाद होटल से फरार हुआ विकास दुबे, पुलिस ने पकड़े दो साथी विकास दुबे
⚫ *यूपी की एसटीएफ टीम ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए की छापेमारी*
⚫ *एसटीएफ के साथ तमाम शहरों की लोकल पुलिस भी एक्टिव हो गई*
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपी विकास दुबे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की खबर पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा. इसके बाद यूपी की एसटीएफ टीम ने गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद में लोकल पुलिस के साथ छापेमारी की, लेकिन विकास दुबे नहीं मिला.
इसके बाद एसटीएफ की टीम दिल्ली-एनसीआर में पहुंची थी. एसटीएफ के साथ तमाम शहरों की लोकल पुलिस भी एक्टिव हो गई है. जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 87 में अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका था. विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए शख्स प्रभात मिश्रा और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 4 पिस्टल भी बरामद हुई हैं.
*विकास दुबे से होटल से भागने में रहा कामयाब*
विकास दुबे अपने गांव के ही एक शख्स प्रभात मिश्रा के साथ फरीदाबाद सेक्टर 87 अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था. सेक्टर 87 के बाद होटल में रुकने का प्लान बना था. पुलिस की रेड से पहले ही विकास दुबे होटल से भाग गया.
स्थानीय पुलिस ने फरीदाबाद के रहने वाले विकास के रिश्तेदार अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से फरीदाबाद पुलिस और एसटीएफ पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अंकुर और प्रभात ने बताया कि विकास दुबे ने नीले रंग की टीशर्ट पहनकर आया था
Post a Comment