FCN24News फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी जितेंद्र संजय कॉलोनी, तिलक गांव अनंगपुर, विक्की मोड बंद दिल्ली, आशीष सेहतपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त आरोपियों में से तीन आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं और एक आरोपी विक्की दिल्ली का रहने वाला है। उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के अनुसार थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने मौके से आरोपियों से ₹20000 नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।।
إرسال تعليق