संवाददाता, हरकुलिस पांडे
FCN24News,फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने अपराधियों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता एसीपीसी धारणा यादव ने बताया कि आरोपी अमीर उर्फ़ दामोरी उटावड़ जिला पलवल का रहने वाला है। आरोपी को थाना सेंट्रल और थाना सारण के मोटरसाइकिल चोरी के केस में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है आरोपी आदतन अपराधी है जो पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी नशा करने का आदी है जिसने जिला पलवल में चार मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।
إرسال تعليق