FCN24News आरोपी के खिलाफ पूर्व में मारपीट, छीना झपटी, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार के 12 मुकदमे दर्ज।
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने भूदत्त कॉलोनी सदर बल्लभगढ़ एरिया में रहने वाले आदतन अपराधी वरुण उर्फ छिलका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने बताया कि आरोपी को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने यह हथियार पलवल बस स्टैंड पर सलीम नाम के लड़के से 4000 में खरीदा था। आरोपी से एक देसी कट्टा एक जिंदा रौंद बरामद किया है।
आरोपी ने वर्ष 2016 में अवैध शराब का धंधा कर जुर्म की दुनिया में कदम रखा था। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लभगढ़ में केस दर्ज है। उसके बाद आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में अवैध हथियार का मुकदमा सेक्टर 7 थाने में दर्ज है। इसके बाद वर्ष 2018, 2019, 2020 में मारपीट, छीना झपटी, अवैध हथियार सहित कई मुकदमे दर्ज हुए। आरोपी के खिलाफ 12 मुकदमे, शहर बल्लभगढ़, आदर्श नगर, सेक्टर 7, थाना ओल्ड में दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
إرسال تعليق