संवाददाता हरकुलिस पांडे FCN24News,फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने अवैध हथियार रखने वालों के ऊपर शिकंजा कसते हुए एक आरोपी हसिनु उर्फ इमरान निवासी गांव मिर्जापुर फरीदाबाद को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। 

वहीं पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पीछे से हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल गांव मिर्जापुर फरीदाबाद में कबाड़ी की दुकान चला रहा है। आरोपी को सूत्रों के माध्यम से गिरफ्तार किया है। 

आपको बता दें कि आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने यह कट्टा हापुड़ उत्तर प्रदेश से ₹5000 में खरीद कर लाया था। आरोपी से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेजा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post