FCN24News फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच एनआईटी ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी शिव उर्फ शिवा गांव बुढाना फरीदाबाद और विनोद उर्फ बावला गांव जसाना फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को अवैध हथियार सहित दबोचा है। मौके से आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, 9 मोबाइल फोन, ₹25000 नकद, 2 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, इसके अलावा आरोपियों से 16 अन्य मोबाइल फोन और 9 मोबाइल बैटरी बरामद की है। आरोपियों से चोरी की 6 वारदात सुलझाई गई है। आरोपियों ने उपरोक्त वारदात थाना खेड़ी पुल, तिगांव, छायंसा और सेक्टर 17 एरिया में अंजाम दिया था। आरोपी शिवा हापुड़ यूपी से ₹3500 में यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था। जो आरोपी यान वारदात के समय अपने साथ रखते थे। आरोपी शिवा ने लाक डाउन के दौरान थाना खेड़ी पुल की राइडर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी झगड़ा किया था जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में मामला दर्ज है। आरोपी शिवा पहले भी कई बार जेल जा चुका है जिसके खिलाफ चोरी के 3 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी विनोद का भी पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड रहा है उसके खिलाफ थाना सेंट्रल में चोरी का एक मामला 2015 में और एक अन्य मामला थाना तिगांव में दर्ज है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने हथियार सहित दबोचा।
FCN24 News
0
Comments
Post a Comment