संवाददाता हरकुलिस पांडे

FCN24News फरीदाबाद: थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए थाना सराय ख्वाजा के स्नेचिंग के मामले में वांछित चल रहे अपराधी  कुलदीप पुत्र योगेंद्र, पलवल को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए एसीपी  धारणा यादव ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ जिला पलवल में लूट, स्नैचिंग और चोरी के तीन मामले दर्ज हैं जिनमें आरोपी फरार चल रहा है। 

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि फरीदाबाद जिले में उसके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने वर्ष 2015 में पलवल जिले में लूट का प्रयास कर अपराध करना शुरू किया था। जिसके बाद आरोपी ने छीना झपटी और चोरी की दो अलग-अलग वारदात वर्ष 2018 में की थी। उसके बाद आरोपी ने वर्ष 2018 में ही फरीदाबाद शहर में चोरी की लगातार 7 वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी ने यह वारदात थाना ओल्ड, सेंट्रल, सेक्टर 7, और कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अंजाम दिया था। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है,

Post a Comment

Previous Post Next Post