संवाददाता, हरक्युलिस पांडेय
FCN24News,फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 फरीदाबाद ने दिनांक 4 सितंबर 2020 को आरोपी किशन को 249 देशी शराब मस्ताना के साथ पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार किया

फरीदाबाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूचना के आधार पर योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी किशन अपने एरिया में अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करता था। आरोपी को पकड़ने के बाद जब उससे शराब बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो वह उसे पेश नहीं कर पाया जिसके चलते उसको गिरफ्तार किया गया।

आरोपी लॉकडाउन में कुछ काम न मिलने के कारण अपना खर्च निकलने के लिए आरोपी शराब बेचने लग गया। 

आरोपी किशन पुत्र चंद्रपाल पर्वतीय कॉलोनी,एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है जिसको मुकदमा नंबर 283 दिनांक 4 सितंबर 2020 एक्साइज एक्ट की धारा 61-1-14 और 15A जो कि थाना सारण में दर्ज है के तहत गिरफ्तार किया गया।

आरोपी किशन को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم