संवाददाता, हरकुलिस पांडे
,FCN24News/faridabad
नशे की लत ने नौजवान को चोरी के दलदल में धकेला।

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने एक शातिर चोर पवन को फरीदाबाद के थाना सारन में दिनांक 23 जुलाई 2020 को दर्ज मुकदमा नंबर 230, धारा 379 IPC के तहत गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार गिरफतार किया।

आरोपी के कब्जे से एक यामाहा मोटरसाईकिल बरामद की गई।

आरोपी पवन पुत्र तेजपाल गांव पनेरा खुर्द बल्लभगढ़ का रहने वाला है।

पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह आईएमटी में नौकरी करता है। वह नशे करने का आदी है इसलिए उसने नशे खरीदने के लिए पैसों की पूर्ति करने के तहत मोटरसाइकिल चोरी की थी। वह इस मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था परन्तु इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेजा गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post