संवाददाता हरकुलिस पांडे
FCN24News/
फरीदाबाद: पुलिस की मिसिंग पर्सन सेल ने सेक्टर 8 फरीदाबाद से गुम शुदा बच्चे रोशन को उत्कृष्ट कोटा जयपुर राजस्थान से बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि 10 साल का बच्चा 23.08.2020 को सैक्टर 8 फरीदबाद से बैगर बताये घर से चला गया था। जिस पर मुकदमा नंबर 430 दिनांक 26.08.2020 को थाना सैक्टर-8 फरीदाबाद मे दर्ज किया गया था।

मिसिंग पर्सन ने बच्चे की फोटो जिपनेट सॉफ्टवेयर पर डाली थी जो पता चला कि बच्चा राजस्थान में है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की लडके रोशन को कल दिनांक 24.08.2020 को उत्कृष्ट कोटा जयपुर राजस्थान से लडके के घर वालो के साथ वीडियो कॉलिंग पर बात भी कराई गई। पुलिस की मिसिंग पर्सन सेल लडके रोशन को लेने के लिए निकल गई है। 

बच्चे को जयपुर राजस्थान से लाकर उसके घर वालो को सौंपा जाएगा ।  

Post a Comment

أحدث أقدم