फरीदाबाद। संवाददाता, हरकुलिस पांडेय
तकनीक का प्रयोग करके युवती को ढूंढ निकाला, नागरिकों का फरीदाबाद पुलिस के प्रति बढ़ रहा है भरोसा
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए फरीदाबाद के सेक्टर 17 में स्थित मिसिंग सेल ने लापता लड़की को तकनीक व अपने सुत्रो की मदद से नोएडा से ढूंढ निकाला।
दरअसल थाना पल्ला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती दिनांक 4 अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गयी थी जिसकी शिकायत थाना पल्ला में युवती के परिवारजनों ने करवाई थी।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और इसकी जानकारी मिसिंग सेल को दे दी गई।
मिसिंग सेल ने युवती को तलाश करने मे अपनी टीम लगाई, गुमशुदा लड़की की नोएडा के सेक्टर 45 में होने की सुचना मिली।
मिसिंग सेल की एक टीम युवती को लेने के लिए शाम 3 बजे फरीदाबाद से निकल पड़ी। नोएडा पहुंचकर काफी देर तक युवती की तलाश की गई। अंत में कड़ी मुश्श्कत के पश्चात् युवती को ढूँढ लिया गया और रात को ही उसे फरीदाबाद लाकर कानुनी प्रक्रिया के अनुसार उसके परिवारजनों के हवाले कर दिया गया।
इस तरह की घटनाओं को देखते हुए एसपी क्राईम अगेंस्ट विमेन धारणा यादव का सभी से अनुरोध है अपने बच्चों का ध्यान रखें। माता पिता हर परिस्थितियों में अपने बच्चो का ख्याल रखें समय दे, उनसे बातं करे ताकी बच्चो की गतिविधियों पर भी नजर रहे, बच्चो की कोई समस्या है तो उसे हल करें । प्यार से उन्हें अच्छे और बुरे रास्तों के बारे में बताए/समझाएं।
إرسال تعليق