FCN24News
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच उचागांव प्रभारी उपनिरीक्षक जगमिन्द्र की टीम ने सूत्रों की सहायता से आरोपी बबलु को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर बल्लबगढ़ में मुकदमा नंबर 496 दर्ज किया गया|
पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है| | आरोपी इससे पहले भी चोरी के मुकदमो में गिरफ्तार हो चूका है| आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में भी चोरी के 2 मुकदमे दर्ज है।
आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व चोरी के 3 गैस सिलेंडर बरामद किए गए है।
आरोपी बबलु पुत्र सुरेश गाँव नीमका, बल्लबगढ़ फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता
[09/11, 14:12] CP pro: पुलिस प्रेस नोट: 09 नवंबर 2020
थाना / चौकी प्रभारीयो व बीट क्रर्मियो के द्वारा त्योहारों के समय जनता के बीच कोविड-19 के प्रति जागरूक कर बांटे गए मास्क।
बाजारों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस लोगों को समय-समय पर जागरूक कर रही हैं।
त्यौहार के इस सीजन पर खरीदारी है जरूरी लेकिन कोरोना से बचने के लिए 2 गज की दूरी भी है जरूरी।
सतर्क रहें स्वस्थ रहें ताकि बीमारी से दूर रहते हुए परिवार के साथ त्यौहार मनाए।
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन द्वारा त्योहारों के समय कोविड-19 से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाने के लिए दिए गए आदेशों के तहत फरीदाबाद पुलिस के थाना क्षेत्रों में थाना व चौकी प्रभारियों और बीट अधिकारियों द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक किया गया और मास्क भी बांटे गए
फरीदाबाद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों ने स्वयं थाना क्षेत्र में जाकर लोगों को मास्क बांटे। उन्होंने लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया और सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बनाए रखने का सुझाव भी दिया।
त्योहारों के चलते बाजारों में बढ़ रही भीड़ कोविड-19 के फैलने का प्रमुख कारण बन रही है। लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अवमानना करते हुए बिना मास्क के बाजारों में निकल रहे हैं जिससे महामारी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जोकि फरीदाबाद प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है।
दुकानों पर भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर उचित दूरी पर निशान बनाकर सामान बेचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हें दुकान पर सैनिटाइजर रखने और समय-समय पर सैनिटाइजर से हाथ धोने के बारे में बताया गया।
थाना के बीट अधिकारियों द्वारा कोविड-19 के बचने के उपाय के अलावा जुआ, सट्टा व किसी ली प्रकार के नशे, शराब के सेवन से दुर रहने और साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय के बारे में नुक्कड़ सभाएं करके जागरूक किया जा रहा है।
إرسال تعليق