Faridabad Crime
आरोपी पर दिल्ली में चोरी और लूट के 11 मुकदमे हैं दर्ज
फरीदाबाद: जिला पुलिस अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है। पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने अपराधियों की धरपकड़ करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दिल्ली से चोरी व लूट के मुकदमों में उद्घोषित अपराधी को फरीदाबाद सेक्टर 31 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिसमें उससे एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना सेक्टर 31 में मुकदमा अंकित किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी फरीदाबाद में आया हुआ था जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए देसी कट्टा ₹3200 में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।
आरोपी पर दिल्ली के मयूर विहार थाने में चोरी व लूट के 11 मुकदमे दर्ज है जिसमें वह उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है।
आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment