फरीदाबाद: मिसिंग पर्सन सेल, फरीदाबाद ने एक लापता 5 वर्षीय बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया है। बच्चा मिलने के कारण परिवार वालो के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट आई है। आप समझ सकते हैं जब एक परिवार से एक बच्चा दूर हो जाता है तो परिवार पर क्या बीतती है।

हम बात करने जा रहे हैं फरीदाबाद मैं रहने वाले एक परिवार की, जिनका 5 वर्षीय बच्चा बीते 11 दिसंबर 2020 को बिना बताए घर से बाहर किसी दुकान पर खाने की कोई चीज लेने चला गया था और लापता हो गया था।

मामला मिसिंग पर्सन सेल के पास आने के बाद मिसिंग पर्सन सेल के सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल व उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर बच्चे को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए आखिर मिसिंग पर्सन सेल की कोशिश सफल हुई और बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया गया।

मिसिंग पर्सन सेल के अथक प्रयास के बाद 5 वर्षीय बच्चे को बरामद किया गया और जरूरी कार्यवाही कर 5 वर्षीय बच्चे को उसके परिजनों के हवाले किया गया है।

बच्चे को वापस पाकर बच्चे की मां की आंखों में आंसू भर आए, रोते-रोते कहने लगी बेटा मुझे छोड़कर कहां चले गए थे तुम, पूरा परिवार भावुक हो उठा, यह दृश्य देख बच्चे को छोड़ने गए पुलिस कर्मचारियों की आंखें भी नम हो गई।

मिसिंग पर्सन सेल मैं तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

Post a Comment

أحدث أقدم