FCN24News,हथरस: चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव की बिटिया के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को चारों आरोपियों के खिलाफ यहां विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट के न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। चारों आरोपी वर्तमान में अलीगढ़ जेल में बंद हैं। सीबीआई ने आरोप पत्र धारा 302, 376 ए, 376 डी, व एससी-एसीटी एक्ट के तहत दाखिल किया है।
अब इस मुकदमे की अगली सुनवाई चार जनवरी 2021 को होगी। सीआरपीएफ की सुरक्षा के मध्य बिटिया के भाई और भाभी कोर्ट पहुंचे। पूरे दिन न्यायालय में कड़ी सुरक्षा और गहमागहमी रही। चार्जशीट करीब दो हजार पन्नों की है।
चंदपा क्षेत्र के एक गांव में बीती 14 सितंबर को अनुसूचित जाति की 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। सीबीआई ने 67 दिनों तक विवेचना की। चारों आरोपियों के पॉलीग्राफी व बीआईओएस प्रोफाइल टेस्ट भी गांधीनगर (गुजरात) में कराए थे। विवेचना के उपरांत सीबीआई ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट बीडी भारती के न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है। शुक्रवार की दोपहर करीब 11 बजे सीबीआई की डीएसपी अपनी टीम के साथ कोर्ट में पहुंचीं और चार्जशीट दाखिल की।

यह चार्जशीट धारा 302, 376 ए, 376 डी व 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट के तहत दाखिल की गई है। सीबीआई ने माना है कि इन चारों आरोपियों ने अनुसूचित जाति की इस बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की। चार्जशीट करीब दो हजार पन्नों की है। इस दौरान बिटिया का बड़ा भाई और उसकी भाभी सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच पहुंचकर कोर्ट में मौजूद रहे। अब इस मामले में अगली सुनवाई चार जनवरी को होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم