FCN24Newsफरीदाबाद 03 मार्च 2021




FCN24News,फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस ने बच्चों का यौन शोषण रोकने, उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हिफ़ाजत कैंपेन लॉन्च किया है जिसके तहत लोगों को बच्चों की हिफाजत करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी के तहत आज बच्चों की सुरक्षा के लिए एसीपी  जयपाल नोडल ऑफिसर (महिला थाना), ने हिफाजत एक्सप्रेस वीडियो वैन (गाड़ी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

इस दौरान एसीपी श्री जयपाल के अलावा महिला थाना बल्लभगढ़, एनआईटी और सेंट्रल की तीनों महिला एसएचओ मौजूद रही।

हिफाज़त वैन के द्वारा लोगों को बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा और बच्चों की मदद के लिए भी काम में लिया जाएगा।

आपको बताते चलें कि हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने हरियाणा स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (HSCPCR) के साथ मिलकर इस कैंपेन का शुभारंभ किया था।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त  ओपी सिंह ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा लांच की गई कंपेन  *हिफाजत* के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे बहुत ही संवेदनशील और मासूम होते हैं जो किसी की भी बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं जिसका कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति फायदा उठाकर उनका शोषण करते हैं।

बच्चों को इन्हीं लोगों से बचाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ताकि लोगों की मदद से बच्चों के साथ होने वाले बाल अपराध को रोका जा सके और बच्चों का सही मार्गदर्शन करके उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।

बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग का जागरूक होना अति आवश्यक है। बच्चों के परिजनों द्वारा बच्चों को यह समझाया जाना चाहिए कि यदि उन्हें कोई गलत तरीके से छूता है तो वह चुप न रहकर इसकी शिकायत अपने परिवार के सदस्यों से करें ताकि अपराधियों को इसकी सजा दिलाई जा सके।

एसीपी जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिफाजत वैन के जरिए फरीदाबाद शहर की जनता को बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। हिफाजत वेन के चारों ओर बच्चों की हिफाजत के लिए स्लोगन और होल्डिंग्स लगें होंगे इसके अलावा वीडियो दिखा कर भी जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post