FCN24 न्यूज़, उत्तर प्रदेश
FCN24News /प्रयागराज: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एलीट कंप्यूटर एंड कैरियर इंस्टिट्यूट ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गीता त्रिपाठी (एस्ट्रोलॉजिस्ट ), ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपनी आंतरिक शक्ति को पहचाने एवं अपनी चली आ रही श्रेष्ठता को बनाये रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पं वैद्यनाथ मिश्रा भागवताचार्य (कोलकाता)ने छात्राओं को समाज एवं विद्यार्थी जीवन के महत्वता के बारे में बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अर्चना तिवारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की मातृशक्ति हमेशा से श्रेष्ठ रही है भारत में मातृशक्ति का स्थान हमेशा पुरुषों से ऊपर रहा है। मातृ शक्ति का समाज के विभिन्न क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है औरवर्तमान में हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। इंस्टिट्यूट के संस्थापक एवं निदेशक रमेश चंद्र तिवारी ने सम्मानित छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और बताया कि संस्थान आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहेग

Post a Comment

أحدث أقدم