FCN24News/faridabad,




FCN24News,स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा और सनातन संस्कृति की रक्षा के उदेश्य से कार्य कर रहे अंतराष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार संग़ठन की फरीदाबाद इकाई द्वारा रविवार 11 अप्रैल को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जे.सी.बॉस विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम का विषय "आत्मनिर्भर भारत" रखा गया । इस अवसर पर विश्ववकर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजनेहरू मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । राज नेहरू ने कहा कि आज हमे अपने व्यक्तिगत, सामजिक और राष्ट्रीय जीवन में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेना चाहिए । पिछले काफी वर्षो से हमने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयास किये है काफी हद तक हम सफल भी रहे है, परन्तु आज भी हमारी निर्भरता अन्य देशी पर बनी हुई है।   इस कोरोना कालखण्ड में हमें आत्मनिर्भरता की ओर सोचने का अवसर दिया है । हम स्वयं आत्मनिर्भर बनें और अपने प्रिय भारत राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाएं, जिससे दुनिया के तमाम छोटे-छोटे देश प्रेरित होकर आत्मनिर्भर बनें और बड़े देशों के चंगुल से मुक्त होकर अपना स्वयं का विकास करें और आत्मनिर्भर बनें ।
कार्यक्रम अध्यक्ष जे.सी बोस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश जी मे कहा कि भारतीय संस्कृति में परिवार व्यवस्था बहुत आवश्यक अंग है। इसमें सभी सदस्य प्रेम से रहते हैं एवं संस्कारों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरण सहजता से होता है। आगे कुलपति महोदय ने परिवारों में संस्कारों की व्यवस्था को लेकर कार्य कर रहे हमारा परिवार के कार्यों की प्रसंशा की और लोगों को संगठन से जुड़ने का आग्रह किया । कार्यक्रम मे उपस्थित हमारा परिवार के हरियाणा प्रान्त के संरक्षक योगेश सैनी ने कार्यक्रम में में बोलते हुए कहा की पुरुषोत्तम भगवान् राम मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें सतकर्म करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में सतकर्म अवश्य करने चाहिए।
कुल की मर्यादा व् पिता की वचन की रक्षार्थ राजपाट छोड़कर वन गमन करने वाले राम ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाये युवाओं को भी भगवन राम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व् देश के लिए त्याग करने की आवश्यकता है । फरीदाबाद इकाई प्रमुख शशांक ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर इकाई संरक्षक सुधीर कपूर, सुरेन्द्र सहगल, गगन श्याल, भूपेंद्र नागपाल,विकास रॉय, पी.के सिन्हा, उपस्थित रहे ।

Post a Comment

أحدث أقدم