FCN24News/Faridabad
जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव डींग के सामुदायिक भवन में बी के अस्पताल व रोटरी क्लब के सहयोग से थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चो व गर्भवती महिलओ के रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर जाजरु ने रीबन काट कर किया।यह रक्तदान शिविर स्वर्गीय खड़ग सिहं बौहरे की पुण्य तिथि पर हर वर्ष की भांति किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ पुण्य कार्य है। मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि हमे रक्तदान जरूर करना चाहिए।रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी की अपील की ओर कहा कि जब जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले।शिविर के संयोजक व संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत ने इस मौके पर सभी को मास्क व सैनेटाइजर एवं आयुष काढा वितरित किए। ओर कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ कोई दान नही है। संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा दयालपुर, महासचिव सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव देवीचरण, सचिव सुंदर तेवतिया ने स्वयं रक्तदान कर सभी रक्तवीरो की हौसलाअफजाई की व आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। शिविर में इक्कतीस रक्तवीरो ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा,महासचिव सुभाष गहलोत, मुख्य सचिव देवीचरण, सचिव सुंदर,राकेश त्यागी, तेवतिया,सुधीर गौतम,सुनील चौधरी, विक्की,जितेंद्र, विष्णु मलिक, गोपाल शर्मा,विक्रम सरपंच, रनसिहं अशोक राव,चरणसिहं, जीतन, योगेश, जीतू,डाक्टर प्रवेश लाम्बा,ओमदत्त शास्त्री,लोकेश शास्त्री,सुरेन्द्र बांकुरा, लक्की वर्मा,दीपक गोयल, अमरदीप डागर, बबलू छाबड़ा, सुनील शास्त्री,विक्की छाबड़ा, पं अमीराम, मास्टर मुनेशपाल, विपिन हुड्डा,विनय चौधरी,रामकिशन फौजी, राधारमन मिश्रा,पंकज कौशिक,

Post a Comment

أحدث أقدم