FCN24News, फ़रीदाबाद:राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर समाजसेवी दीपक डागर ने आज अपने कैली कार्यालय पर भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश शयोकंद व डॉक्टर शिलाभगत डीप्टी सीएमओ को पौधा भेंटकर समाजसेवी दीपक डागर व उनकी टीम ने स्वागत कर अभिनंदन किया।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम समाजसेवी दीपक डागर व गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर के ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी दीपक डागर ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। बड़े लंबे संघर्ष व बलिदानो के बाद हमें आजादी मिली है।आज पूरा देश अमृत महोत्सव अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व की  75 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मना रहा है। सैनिकों की बदौलत ही आज हमारा देश सुरक्षित है ।सरहद पर न जाने कितने वीर सैनिक शहीद हुए हैं। कितनी बहने विधवा हुई है अनेको के घर बेघर हुए हैं ।आज हम व हमारा देश जो सुरक्षित है वह सिर्फ सैनिक भाइयों की बदौलत है। इसीलिए स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर भूतपूर्व सैनिक के लिए सम्मान समारोह  कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारे समाज में सैनिकों का सम्मान हर कोई बड़े गर्व से करता है। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में उन्हें शांल व महापुरुषों के छायाचित्र भेंट करके सम्मानित किया गया। विभिन्न गांवों से आए भूतपूर्व सैनिकों  को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी के लिए मध्यान भोजन की उचित व्यवस्था रखी गई। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति व सरदारी मौजूद थी। जिनमें मुख्य रुप से ओमप्रकाश हुड्डा चैयरमेन भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति, सूबेदार राजपाल डागर, कैप्टन प्रताप, कैप्टन गोपीराम,लैफ्टीनैंट एसपी सिंह, आसपास के गांवों जाजरु,सिकरी,करनेरा, मोहल्ला,हरफला, समयपुर,सिकरोना, कबूलपुर,जकोपुर,लधियापुर, फिरोजपुर कला,बीजोपुर की सरदारी व जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم