सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था 
 FCN24NEWS, फरीदाबाद के सौजन्य से दयालपुर गांव के स्टेडियम के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओर पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग किया। पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि पौधे बड़े ही परोपकारी होते हैं। हमें वृक्षों से परोपकार की प्रेरणा लेनी चाहिए। यह सभी  को एक समान शुद्ध  वायु ,फल एवं छाया देते हैं। हमें प्रकृति को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए।  उनकी देखभाल करनी चाहिए। वृक्षों के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। आज पौधरोपण करने की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है। समाजसेवी पदम सिंह सराव ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरगद, कदम, बेल, पिलखन के पौधे रोपे गए एवं उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी साथ में ही लगाए गए। संस्था ने लगातार पौधरोपण का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया हुआ है। हर रोज कहीं ना कहीं पौधरोपण के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं एवं पौधे भी वितरण किए जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, निशांत हुड्डा समाज सेवी, निखिल बीसला समाजसेवी, समाजसेवी पदम सिंह सराव,  मास्टर संजय कुमार, रणजीत सराव समाजसेवी, देवेश हुड्डा, डॉक्टर प्रवेश लांबा, सुरेंद्र बांकुरा, रामकिशन फौजी, मास्टर मुनेशपाल सराव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post