FCN24NEWS,फ़रीदाबाद,सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालय मलेरना के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की मुखिया राजवंती रावत ने इस अवसर पर कहा कि आजादी मिलने के 2 साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा से हिंदी राजभाषा को घोषित किया गया था । इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है। सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा सातवीं से कुमारी सोनी ने व द्वितीय स्थान कक्षा आठवीं से कुंवारी भावना ने एवं तृतीय स्थान कक्षा छठी से रोहित ने प्राप्त किया। संस्था की तरफ से इन विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर स्कूल की मुखिया राजवंती रावत व समस्त अध्यापक गणों ने एवं संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ने ओर संस्था के पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया। सुलेख प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की मुखिया राजवंती, संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, विद्यालय के अध्यापक मास्टर कृष्ण कुमार, मास्टर बलवीर सिंह, मास्टर संजय शर्मा, शिवेंद्र शास्त्री, मैडम मनजीत रानी, मास्टर राकेश कुमार, संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, कोषाध्यक्ष लोकेश शास्त्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश लांबा, स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान एवं समस्त अध्यापक व संस्था के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم