संवाददाता: हरकुलिस पांडे की रिपोर्ट...

FCN24NEWS/ग्रेटर फरीदाबाद डंपिंगयार्ड के विरोध में चल रहे रिवाज़पुर आंदोलन में एक नवयुवक के ख़ुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
प्रस्तावित कूड़ाघर के विरोध में दिनांक 4 जून को ग्रामीण वसियों ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और सरकार को चेताने के लिए एक कैंडल मार्च शुरू किया। 
कैंडल मार्च शुरू होने से पहले ही गाँव रिवाज़पुर के मंदिर व गाँव टिकावली में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
ग्रामीणों ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि सरकार और उसके मंत्री जनता को परेशानी में झोंक कर दूर भाग रहे हैं।
कैंडल मार्च गाँव से निकल कर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर के सांसद कार्यालय तक निकाली जानी थी।
परंतु मौक़े पर थाना प्रभारी राजीव और भारी पुलिस बल ने गाँव को चारों तरफ़ से बंद कर दिया।
आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच काफ़ी देर तक गहमा गहमी चलती रही।
सेव फ़रीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने हरियाणा सरकार को दमनकारी बताते हुए कहा कि नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन खुलेआम हो रहा है। मौलिक अधिकारों की हत्या की जा रही है और अगर सांसद को जनता से इतना ही भय लगता है तो वोट माँगने भी इस क्षेत्र में आने की ज़रूरत नहीं है।
पहले दिन से इस आंदोलन के साथ महिलाशक्ति को जोड़ कर चल रही लाडो ठाकुर ने कृष्णपाल गूजर पर हमला बोलते हुए कहा कि वैसे तो मंत्री किसी के यहाँ भी मौत हो जाये तो सबसे पहले शोक प्रकट करने पहुँच जाते हैं परंतु हमारे गाँव के एक 16 वर्ष के बच्चे ने प्रशासन के डर से आत्महत्या कर ली तो किसी के पास झांकने की भी फ़ुरसत नहीं है।
माला चौहान और मधु चौहान ने कहा कि इस शांतिपूर्ण कैंडल मार्च को रोक कर सरकार ने अपने डरपोक होने का परिचय दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार का रिवाज़पुर में कूड़ाघर बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा चाहे उन्हें और भी क़ुर्बानियाँ देनी पड़ें।
थाना प्रभारी का आरोप था कि किसी ने उनसे कैंडल मार्च की इजाज़त नहीं ली। इसलिए लोगों को गाँव में ही रोक दिया गया था।
कैंडल मार्च में गाँव लालपुर से ललित चौहान, गाँव महावतपुर से सरपंच रवि चौहान, कँवर सिंह चौहान, गाँव ददसिया से कुलदीप त्यागी, गाँव रिवाज़पुर से विजयपाल, जसराम, विकास, राजवीर, अभिषेक चौहान, बिंदु, संगीता, सविता, रोहतास, कपिल, बाबा रामकेवल इत्यादि सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

أحدث أقدم