(संवाददाता: हरकुलिस पांडे)
, FCNNEWS फ़रीदाबाद,सोमवार सुबह विधायक नीरज शर्मा और पूर्व सीपीएस शारदा राठौर द्वारा की गयी संयुक्त प्रेस वार्ता तथा शाम को प्रत्युत्तर में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा द्वारा की गयी वार्ता को सामाजिक संस्था सेव फरीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज ने नूरा कुश्ती की संज्ञा दी है। 
पारस भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पक्ष और विपक्ष मिल कर फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटालों के असली गुनहगारों को बचा रहे हैं। वैसे भी बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ बहुत से कॉंग्रेसियों पर सैक्टर 28 में गिरवी होने का आरोप लगा चुके हैं। जहाँ एक ओर नीरज शर्मा सारे घोटाले को बल्लबगढ़ विधानसभा की ओर धकेलने का प्रयास करते नज़र आये वहीँ मंत्री मूलचंद शर्मा केवल आरोपों पर अपनी सफाई पेश करते रहे। परन्तु दोनों ही पक्षों में से किसी ने निर्वर्तमान महापौर सुमन बाला,वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी , उपमहापौर मनमोहन गर्ग, वित्तीय समिति के अध्यक्ष धनेश अधलखा और सदस्य कपिल डागर की इस घोटाले में भूमिका पर कोई प्रश्न नहीं उठाये। नीरज शर्मा ने सिले वस्त्र और जूते त्याग कर जहाँ पूरे देश का ध्यान इस निगम घोटाले की ओर खींचा वहीँ उनका इस त्याग को केवल एक ठेकेदार की गिरफ्तारी होते ही समाप्त कर देना घोटाले के ज़िम्मेदारों के प्रति उनका नर्म हृदयी होना दर्शाता है। 
पूरे जांच प्रकरण में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर की संलिप्तता पर किसी के द्वारा कोई भी सवाल नहीं पूछे गए, और तो और मीडिया के सामने केंद्रीयमंत्री ने जांच एजेंसियों की रिपोर्ट आने से पहले खुद ही धनेश अधलखा को क्लीन चिट दे दी। 
जहाँ केंद्रीय मंत्री वार्डों में सीवर लाइन के उदघाटन में भी नारियल फोड़ने से पीछे नहीं हटते वहां यह कैसे संभव है कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा उनकी नाक के नीचे से निगम महापौर और वरिष्ठ महापौर अधिकारियों व ठेकेदारों की मदद से ले उड़े। 
पारस भारद्वाज ने कहा कि महत्त्वपूर्ण यह नहीं है कि घोटाला फरीदाबाद के किस हिस्से में हुआ, महत्त्वपूर्ण यह है कि महापौर और वरिष्ठ महापौर के नेतृत्व वाले कार्यकाल में आज तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ जिसकी फाइलें तक जला दीं गयीं।परन्तु ना तो विधायक नीरज शर्मा इन प्रश्नो को विपक्ष के कद्दावर नेता होने के नाते उठाने की हिम्मत रखते हैं और ना ही ईमानदार मनोहर सरकार का दम भरने वाले मंत्री मूलचन्द शर्मा अपनी पार्टी के नेताओं से सवाल करने का।  
जनता के जिस पैसे को निगम महापौर और वरिष्ठ उपमहापौर की टीम और सरकारी अधिकारी डकार गए उस पैसे से सीवर के ढक्कन लगवाए जाते जिनमे गिरकर कितने युवा और बच्चे अपनी जान गँवा दी , सड़क के गड्ढे भरवाए जाते जिनपर रोज़ हज़ारों लोग परेशानी का सामना करते हैं, नालियों की सफाई होती जिसकी वजह से फरीदाबाद के कॉलोनी वासी रोज़ नयी बीमारियों से जूझते रहते हैं। पारस भारद्वाज ने कहा कि उनकी संस्था सेव फरीदाबाद जल्द ही जनता के बीच जायेगी और पक्ष विपक्ष व अधिकारियों के गठजोड़ को बेनकाब करने का काम करेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم