“ग्रेप-4 भी बेअसर! तनिष्क शोरूम के सामने कटे पेड़, कार्रवाई शून्य”
फरीदाबाद|FCN24NEWS : मुहिम सुरक्षित कल
फरीदाबाद में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई लगातार जारी है। फोरेस्ट विभाग को बार-बार शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। ताजा मामला शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र का है, जहां टाटा तनिष्क ज्वेलर शोरूम के सामने बिना किसी अनुमति के चार बड़े पेड़ों को काट दिया गया, जबकि उक्त क्षेत्र में ग्रेप-4 लागू है।
स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस गंभीर मामले को लेकर आज नेशनल मीडिया डिजिटल प्रेस क्लब के सदस्यों ने डीसी महोदय को औपचारिक शिकायत सौंपी। शिकायत देने वालों में निश्चिंत शर्मा, केतन सुरी, महेंद्र गोला और रोहन शामिल रहे।
मामले को सीटीएम ने संज्ञान में लेते हुए शिकायत स्वीकार कर ली है और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि यदि समय रहते पेड़ों की कटाई पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि पेड़ों की कटाई को लेकर प्रशासन को सख्त कानून बनाने और तत्काल प्रभाव से उन्हें लागू करने की आवश्यकता है, ताकि “सुरक्षित कल” केवल नारा नहीं बल्कि हकीकत बन सके।
Post a Comment