Faridabad: जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के ग्यारह और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। ये संख्या अब तक पाए गए पॉजिटिव में सबसे ज्यादा है। इन सब का संबध पुराने मामलों से है। अब कुल मामले 117 हो गए हैं

आदर्श नगर बल्लभगढ़ से छह मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी 9 मई को भर्ती हुए एक व्यक्ति के संपर्क के मामले हैं, जिनका आजादपुर सब्जी मंडी की यात्रा का इतिहास है।
बाटा ऑटो पिन झुग्गी और मुजेसर क्षेत्र से चार मामले पाए गए हैं। ये मामले मुजेसर सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के संपर्क को हैं, जो 8 मई को सकारात्मक पाया गया था।
एक मरीज सेक्टर 62 के एक व्यक्ति का भतीजा है, जो 10 मई को भर्ती हुआ था।

स्वास्थय विभाग की टीमों ने उन सभी को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है।
उनके घरों को सेनेटाइज कर दिया गया है और इन सभी के आगे के संपर्क का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।
जिले से कुल पॉजिटिव मामले 117 हो गए हैं, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post