Faridabad: सब्जी मंडी बल्लभगढ़ एसोसिएशन ने 20 और 21 मई को सब्जी मंडी बंद करने का फैसला किया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मद्देनजर लिया गया है।

इससे पहले डबुआ और सेक्टर 16 की सब्जी मंडिया बंद की जा चुकी हैं।

यह फैसला एसोसिएशन के सदस्य अपने प्रधान तेजपाल यादव के नेतृत्व में बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद से मिले हैं।

प्रधान तेजपाल यादव ने बताया कि मंडी की साफ-सफाई कराई जाएगी।

उसके बाद ही मंडी में काम शुरू होगा।

हालांकि आज भी मंडी को बंद रखा गया है।

इस मौके पर सब्जी मंडी के उप प्रधान नत्थी डागर, कुलविंदर, कृष्ण मुरारी, परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा और पारश जैन भी मौजूद रहे ।